कानपूर के टावर में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, कानपूर कमिश्नर ने खुद हाथों में ली आग बुझाने की कमान
घंटो से धधक रहीं 600 के लगभग दुकानें, सेना-पुलिस ने संभाला मोर्चा, दमकल की गाड़ियां मौजूद, इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि हमराज कॉम्प्लेक्स का एरिया यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं।