ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर कल रात से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 280 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आज शनिवार सुबह सामने आया कि ट्रेन के डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं. बचाव अभियान में सेना भी शामिल हो गई है. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जो की काफी दुखद है।
बालासोर, ओडिशा में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुए हादसे दिल दहला देने वाले है. शुक्रवार शाम को हादसे की खबर सामने आई. कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर की खबर थी. इसके बाद इसमें हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात भी सामने आगई और देर शाम तक यह स्थिति साफ हुई कि तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. हादसे की जो तस्वीरें सामने हैं वह भयावह हैं, उन्हीं से यह अंदेशा हो गया था कि मृतकों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर लेगा। हुआ भी यही, पहले तिस , फिर पचास, आगे मौत की संख्या आधी रात को 120 में बदली और देखते-देखते 207 से 280 तक पहुंच गई है. अभी तक के सामने आए आंकड़े के अनुसार 900 से ज्यादा लोग घायल हैं.
हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
Source: Link